शिकायत है तुमसे
शिकायत है तुमसे
सुनो ना! कुछ पल को ठहर जाओ।
मेरी बातें सुन लो तब कहीं जाओ।
आज मुझे तुमसे बहुत कुछ कहना है।
मन के गुबार को तुमसे साझा करना है।
हरदम मैं सुनती तुम बोलते रहते हो।
कभी कभी मेरी भी सुन लिया करो।
कभी तो मेरी बातों का तवज़्ज़ो दिया करो।
सुनो ना! प्यार बहुत करती हूँ तुमसे,
लेकिन कुछ शिकायत भी हैं।
तुम्हारा मौन और टी वी से चिपकना,
मेरे मन की अकुलाहट भी है।
कभी मेरी ज़ज़्बातों को भी देखा करो।
तुम्हारे दो शब्द सुनने को आतुर मन,
तुम्हारे मन की बात जान सकूँ।
उन ज़ख़्मों को सहला सकूँ
जो तुम अकेले सहते हो।
जाहिर नही होने देते ।
खामोशी के अंदर छिपे झंझावातों को।
रहते हो अपने आप में गुम,
पर देखते नहीं मेरे अहसासों को,
मन में घुमड़ते ज़ज़्बातों को।
सो जाते हो नींद के आगोश में,
मचलते अरमान जगाते रहते,
बिना किसी वजह खामोश रातों में।
मैं तैयार होती हूँ जब कहीं जाने के लिए,
मेरी सारी तुम्हारी तारीफ सुनना चाहती है।
कान के झुमके मानो हिल के कहते हैं,
मेरी खूबसूरती तुम्हारे सनम को दिखती नहीं।
लिपस्टिक के शेड्स चुनने में कितना समय लगता है।
जब उसे अनदेखा करते उससे ज्यादा दिल दुखता है।
तुम्हारा तकल्लुफ़ करना हर बात में
मुझे बिल्कुल नहीं अच्छा लगता।
काश टूट जातीं संकोच की सारी दीवारी
और हम दोनों हंसते बेतकल्लुफ़ से।
तुम आते थके हारे और मिटा देते
थकान सारी मेरी एक मुस्कराहट पे।
मुझे देते मौका ,
मैं तुमसे बेहिचक शिकायत कर सकूँ।
तुम्हें संग लेकर दिल के सपने बुन सकूँ।
मैं कहती सुनो न !आज मेरा
लेखनी मंच पर कविसम्मेलन है।
तुम भी लिंक से जुड़ जाना।
और देखना मेरा आत्मविश्वास जो
तुम्हारी मौजूदगी से कई गुना बढ़ जाता है।
कुछ पल और रुको शिकायतें खत्म हो जाएंगी।
जन्मों का साथ है हमारा ये भी साथी हैं।
मैंने शिकायत कर दी,
अब तुम भी कर दो।
एक बार कह दो!
तुम्हें भी प्यार है मुझसे!
मैं तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं तुम्हारी आस हूँ।
रंध्र रंध्र में बहने वाली अविरल श्वांस हूँ।
दोनों को शिकायत जब समझ आ जायेगी,
हमारे प्यार और विश्वास को
एक नई दिशा मिल जाएगी।
स्नेहलता पाण्डेय 'स्नेह'
Niraj Pandey
13-Nov-2021 09:20 PM
बहुत खूब
Reply
Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI
13-Nov-2021 08:20 PM
Super
Reply
Sneh lata pandey
13-Nov-2021 08:31 PM
Thanks
Reply
Swati chourasia
13-Nov-2021 08:19 PM
Very nice 👌
Reply
Sneh lata pandey
13-Nov-2021 08:31 PM
Thanks
Reply